मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 21, 2025 8:28 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना में 10वीं की बोर्ड परीक्षा आज से शुरू

तेलंगाना में आज से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है। इसमें दो लाख 58 हजार बालक और 2.5 लाख बालिकाओं सहित कुल 5 लाख 9000 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। बोर्ड परीक्षा के लिए राज्‍य भर में 2650 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा डयूटी के लिए 28 हजार निरीक्षकों, 2650 मुख्‍य अधीक्षकों और विभागीय अधिकारी तैनात किए गए हैं। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्‍थापित किया गया है जो दिन रात काम करेगा। इसका फोन नंबर 040-23230942 है।