मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 17, 2024 8:09 अपराह्न

printer

तेलंगाना में हिजरी कैलेंडर के मुहर्रम महीने के दसवें दिन ‘यौम-ए आशूरा’ मनाया गया

 

 

     तेलंगाना में हिजरी कैलेंडर के मुहर्रम महीने के दसवें दिन ‘यौम-ए आशूरा’ मनाया गया। इस मौके पर हैदराबाद में मुख्‍य जुलूस दबीरपुरा से होते हुए चदरघाट में मस्जिद ए-इलाही पर सम्‍पन्‍न हुआ।

    शहर के विभिन्न हिस्सों में कई अन्‍य जुलूस भी निकाले गए जो आखिर में मुख्य जुलूस में मिल गए। हजारों लोगों ने जुलूस में शामिल होकर शोक प्रकट किया। विशेष प्रार्थनाएँ और भोजन शिविर भी आयोजित किए गए।

    सदियों पहले कर्बला की लड़ाई में पैगंबर मुहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में राज्य भर में कई अन्य स्थानों पर भी जुलूस निकाले गए।