मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 6, 2024 1:22 अपराह्न

printer

तेलंगाना में शुरू हुआ जातिगत जनगणना

तेलंगाना में लोगों की सामाजिकआर्थिकशैक्षिकरोजगारराजनीतिक और जातिगत स्थिति का आकलन करने के उद्देश्य से सर्वेक्षण आज से शुरू हो गया है। प्रत्येक घर से जानकारी एकत्रित करने के लिए लगभग 85 हजार गणना कर्मी और 19 हजार से अधिक पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है। शुरुआती तीन दिनों के दौरान घरों की पहचान की जाएगी और उन्हें स्टिकर से चिह्नित किया जाएगा।

 

इस महीने की 9 तारीख से प्रत्येक घर से जानकारी ली जाएगी। राज्य योजना आयोग के अनुसार यह कार्य इस माह के अंत तक चलेगा और उसके तीन सप्ताह बाद आंकड़ों का विश्लेषण कर रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जायेगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने जाति आधारित गणना कराने का आश्वासन दिया था।