तेलंगाना में लोगों की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक, रोजगार, राजनीतिक और जातिगत स्थिति का आकलन करने के उद्देश्य से सर्वेक्षण आज से शुरू हो गया है। प्रत्येक घर से जानकारी एकत्रित करने के लिए लगभग 85 हजार गणना कर्मी और 19 हजार से अधिक पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है। शुरुआती तीन दिनों के दौरान घरों की पहचान की जाएगी और उन्हें स्टिकर से चिह्नित किया जाएगा।
इस महीने की 9 तारीख से प्रत्येक घर से जानकारी ली जाएगी। राज्य योजना आयोग के अनुसार यह कार्य इस माह के अंत तक चलेगा और उसके तीन सप्ताह बाद आंकड़ों का विश्लेषण कर रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जायेगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने जाति आधारित गणना कराने का आश्वासन दिया था।