तेलंगाना विधान परिषद के वारंगल-नालगोंडा-खम्मम के स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उप चुनाव का मतदान शुरू हो गया है। चार लाख 63 हजार से अधिक स्नातक 605 मतदान केंद्रों पर मतदान कर सकते हैं। अविभाजित वारंगल-नालगोंडा-खम्मम निर्वाचन क्षेत्र में वर्तमान में राज्य के 12 जिले शामिल हैं। यहां मतदान शाम चार बजे तक चलेगा। पिछले वर्ष पी राजेश्वर रेड्डी के जनगांव विधानसभा क्षेत्र से चुने जाने के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया था, इसके बाद यहां उप चुनाव हो रहा है।
भारतीय जनता पार्टी, भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस के उम्मीदवार सहित कुल 52 उम्मीदवार मैदान में हैं। सभी दलों ने मतदाताओं विशेषकर बेरोजगार युवाओं को लुभाने के लिए काफी प्रयास किए हैं।
इस बीच चुनाव आयोग ने निजी कर्मचारियों के लिए कंपनियों से कहा है कि वे पंजीकृत मतदाताओं को मतदान के लिए आवश्यक मंजूरी प्रदान करें।