तेलंगाना में लोकसभा चुनावों के लिए चुनाव अधिकारी के रुप में तैनात किए जाने के बावजूद प्रशिक्षण सत्र में शामिल नहीं होने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और हैदराबाद जिला चुनाव अधिकारी-डीईओ डी. रोनाल्ड रोस ने कार्रवाई की है। तीस सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। प्रशिक्षण सत्र में अनुपस्थित रहने वाले अधिकतर कर्मचारी स्कूल शिक्षा विभाग के थे। अन्य कर्मचारियों में उस्मानिया विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों के सहायक प्रोफेसर, वाणिज्य कर विभाग और तेलंगाना अल्पसंख्यक आवासीय शैक्षणिक संस्थान सोसाइटी के कुछ कर्मचारी थे। इससे पहले लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अंतर्गत प्रशिक्षण सत्र में अनुपस्थित रहने वाले दस चुनाव कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। हैदराबाद जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी की प्रति मिलने के बाद चुनाव ड्यूटी पर कर्मचारियों ने रिपोर्ट की।
Site Admin | अप्रैल 23, 2024 11:28 पूर्वाह्न
तेलंगाना में लोकसभा चुनावों के लिए चुनाव अधिकारी के रुप में तैनात किए जाने के बावजूद प्रशिक्षण सत्र में शामिल नहीं होने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई
