मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 6, 2025 8:55 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना में राज्य वक्फ संपत्ति का विवरण उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी

तेलंगाना में, राज्य वक्फ संपत्ति का विवरण उम्मीद पोर्टल पर डालने की प्रक्रिया, बेंगलुरु में इसी उद्देश्य से चलायी जा रही कार्यशाला के बाद शुरू होगी। बेंगलुरू कार्यशाला में केंद्र द्वारा आईटी पेशेवरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में पोर्टल, इसके कार्यान्वयन, दिशानिर्देश और संपत्ति विवरण अपलोड करने की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। बेंगलुरू कार्यशाला में तेलंगाना के छह सदस्य शामिल होंगे।

 

तेलंगाना वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अज़मतुल्लाह हुसैनी ने बताया कि प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद, बोर्ड मुतवल्लियों और परिसंपति की देखभाल करने वालों के लिये आवश्यक सामग्री तैयार करने का अभियान शुरू करेगा।