मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 13, 2025 2:29 अपराह्न

printer

तेलंगाना में राज्य के विभिन्‍न हिस्सों में हुई भारी बारिश

तेलंगाना में राज्य के विभिन्‍न हिस्सों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अधिकारियों ने अगले तीन दिनों के लिए हैदराबाद सहित कुछ जिलों में मूसलाधार वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य के अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के प्रभाव से राज्य में बारिश हो रही है। चारमीनार और खैरताबाद सहित हैदराबाद के कई हिस्सों में आज सुबह से लगभग 3 सेंटीमीटर बारिश हुई।

 

इस बीच, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के अधिकारियों ने जारी रेड अलर्ट के मद्देनजर लोगों से घर में ही रहने को कहा है। विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आज शाम हैदराबाद और राज्य के कुछ अन्य जिलों में बहुत तेज बारिश हो सकती है। कोमारामभीम आसिफाबाद में आज सुबह से 5 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हुई।