मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 29, 2024 11:56 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना में राज्य की कुल 17 लोकसभा सीटों में महज 12 फीसदी महिला-उम्मीदवार

तेलंगाना में, तीन प्रमुख राजनीतिक दलों- भाजपा, कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति ने सामूहिक रूप से राज्य की कुल 17 लोकसभा सीटों में से केवल छह महिलाओं को पार्टी का टिकट दिया है। यह मौजूदा लोकसभा चुनाव में इन पार्टियों के कुल 51 उम्मीदवारों का महज 12 फीसदी है। कांग्रेस ने मल्काजगिरी से पी. सुनीता रेड्डी, वारंगल से के. काव्या और आदिलाबाद से अत्रम सुगुना को उम्मीदवार बनाया है।

भारतीय जनता पार्टी ने महबूबनगर से डी. के. अरुणा और हैदराबाद से के. माधवी लता को मैदान में उतारा है। भारत राष्ट्र समिति ने एक बार फिर महबूबाबाद से मौजूदा सांसद मलोथ कविता को टिकट दिया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला