तेलंगाना में कल मतदान संपन्न होने के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों- ई.वी.एम. को आधिकारिक सुरक्षित स्थान पर जमा करा दिया है। राज्य में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 64 दशमलव नौ-तीन प्रतिशत मतदान हुआ। भोनगीर संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 76 दशमलव चार-सात प्रतिशत और हैदराबाद में सबसे कम 47 दशमलव शून्य-आठ प्रतिशत मतदान हुआ। सिकन्दराबाद संसदीय क्षेत्र में 48 दशमलव एक-एक प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।
राज्य पुलिस महानिदेशक रवि गुप्ता ने कहा कि राज्य में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि वाम उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में भी शांतिपूर्ण मतदान हुआ।