मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 30, 2024 8:07 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना में मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव-प्रचार किया तेज़

तेलंगाना में मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने चुनाव प्रचार तेज कर दिए हैं। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में नामांकन वापस लेने का समय कल समाप्‍त हो गया।

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी आज जहीराबाद संसदीय क्षेत्र के अल्लादुर्ग में जनसभा को संबोधित करेंगे। निर्वाचन आयोग की बीते महीने चुनावों की घोषणा के बाद राज्‍य में श्री मोदी का यह दूसरा दौरा है। भाजपा नेताओं ने बताया कि वरिष्‍ठ नेता अमित शाह कल हैदराबाद में चुनाव प्रचार करेंगे।

भाजपा अध्‍यक्ष जे. पी. नड्डा ने कल पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में खम्मम तथा महबूबाबाद में चुनाव प्रचार किया और निजामपेट में एक रोड-शो में भाग लिया।

उन्‍होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हताश होकर भाजपा और उसके वरिष्‍ठ नेताओं के खिलाफ झूठी खबरें फैला रही है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस लगातार जनता की आवश्यकताओं को नजरअंदाज कर रही है, जबकि भाजपा विकसित भारत की राह पर चल रही है।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला