अगस्त 8, 2025 8:47 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना में भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित, जलभराव और ट्रैफिक जाम से लोगों को हुई परेशानी

तेलंगाना के कई हिस्सों में कल शाम भारी वर्षा हुई। कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यदाद्री भुवनगिरी जिले के आत्मकुर में आज सुबह तक रिकॉर्ड एक सौ 59 दशमलव पांच मिलि‍मीटर वर्षा दर्ज की गई। नलगोंडा, रंगारेड्डी, मेडचल मल्काजगिरी और हैदराबाद जिलों में कई जगहों पर एक सौ 15 मिलिमीटर से ज़्यादा वर्षा हुई।