तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी ने निर्वाचन आयोग से राज्य विधानसभा के अध्यक्ष जी. प्रसाद कुमार के चुनाव प्रचार में शामिल होने की शिकायत की है। राज्य भाजपा महासचिव जी प्रेमेंदर रेड्डी ने अध्यक्ष द्वारा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी विकास राज से शिकायत की है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि पहले भी इस बारे में शिकायतें की गई है इसके बावजूद अध्यक्ष कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हैं।
भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग से पुलिस को पार्टी के होर्डिंग्स नष्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और अधिकारियों को अनधिकृत बैनर हटाने का निर्देश देने का भी आग्रह किया।