मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 24, 2025 9:22 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना में बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान 

तेलंगाना में तेज हवा के साथ बेमौसम की बारिश ने फसल को खासा नुकसान पहुंचाया है। तेलंगाना के जिलों में दो दिन से ओलावृष्टि के कारण धान, मक्का और आम की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है।

कई जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने और गरज के साथ वर्षा होने से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है।

 मुख्‍य सचिव ए. शांति कुमारी ने स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने तेज वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए जिला प्रशासन को सतर्क रहने और लोगों के लिये आसानी से उपलब्‍ध रहने का निर्देश दिया।

मौसम विभाग ने अगले दो दिन में राज्‍य के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है।