मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 25, 2024 8:45 अपराह्न

printer

तेलंगाना में बीआरएस ने लोकसभा की सभी 17 सीटों के लिए अपने उम्‍मीदवार घोषित किए

 

तेलंगाना में भारत राष्‍ट्र समिति-बीआरएस ने लोकसभा की सभी 17 सीटों के लिए अपने उम्‍मीदवार घोषित कर दिए हैं। हैदराबाद लोकसभा सीट से गद्दाम श्रीनिवास यादव पार्टी के उम्‍मीदवार होंगे। समझा जाता है कि पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्‍यमंत्री चंद्रशेखर राव ने उम्‍मीदवारों के चयन में सामाजिक समीकरण का ध्‍यान रखा है। पार्टी नेताओं का मानना है कि इससे कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के प्रतिद्वंद्वी उम्‍मीदवारों के मुकाबले बीआरएस उम्‍मीदवारों के जीतने की संभावना अधिक रहेगी।

 

बीआरएस ने 2019 में लोकसभा की नौ सीटें जीती थीं। इनमें से पांच सांसद हाल ही में अन्‍य दलों में शामिल हो गए हैं।