तेलंगाना में, प्रतिबंधित सीपीआई-माओवादी के 6 कार्यकर्ताओं ने भद्राद्री कोठागुडेम जिला पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
जिला पुलिस अधीक्षक रोहित राजू ने बताया कि माओवादी राज्य सरकार द्वारा उनके लिए शुरू किए जा रहे कल्याणकारी उपायों की ओर आकर्षित हुए। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा ऑपरेशन चेयुथा के तहत आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों और आदिवासियों के लिए शुरू किए जा रहे कल्याणकारी उपायों के बारे में जानने के बाद उन्होंने आत्मसमर्पण किया। उन्होंने बताया कि इस साल अब तक 300 माओवादियों ने जिला पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।