तेलंगाना राज्य मंत्रिमंडल की आज दोपहर 3 बजे हैदराबाद में मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की अध्यक्षता में बैठक होने की संभावना है। निर्वाचन आयोग की ओर से कल मंत्रिमंडल की बैठक को इस शर्त पर अनुमति दी गई थी कि इसमें केवल आपात प्रकृति वाले मुद्दों पर ही फैसला लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शनिवार को बताया था कि वह महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की अनुमति के लिए एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार से मिलेंगे। निर्वाचन आयोग में संयुक्त सचिव अविनाश कुमार ने राज्य की मुख्य सचिव ए. शांति कुमारी को पत्र लिखकर बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक हो सकती है लेकिन इसमें आपात प्रकृति के समयबद्ध फैसले ही लिए जा सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव से जुड़े किसी भी राज्य सरकार के अधिकारी को बैठक में नहीं बुलाया जाएगा।