तेलंगाना में आज नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया के साथ सभी 17 लोकसभा क्षेत्रों में पांच सौ 25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष हैं। नामांकन दाखिल करने वाले 100 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। सबसे कम 12 उम्मीदवार आदिलाबाद में हैं जबकि सबसे ज्यादा 45 नामांकन सिकंदराबाद में हैं। मेडक में 44, जबकि चेवेल्ला में 43 उम्मीदवार और पेद्दापल्ली और वारंगल में 42-42 उम्मीदवार हैं।