मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 26, 2025 5:12 अपराह्न

printer

तेलंगाना में देशभक्ति और राष्‍ट्रीय भावना के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

तेलंगाना में देशभक्ति और राष्‍ट्रीय भावना के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। सभी संवैधानिक संस्‍थाओं, सरकारी कार्यालयों और राजनीतिक दलों के कार्यालयों में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया गया। हैदराबाद में बड़ी संख्‍या में लोगों को विभिन्‍न स्‍थानों पर पूरे जोश के साथ गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेते हुए देखा गया। सिकंदराबाद में परेड ग्राउंड में राज्‍यपाल जिष्‍णु देव वर्मा ने तिरंगा फहराया और सशस्‍त्र बलों ने गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। राज्‍यपाल ने राज्‍य की जनता को संबोधित करते हुए तेलंगाना को मजबूत बनाने के लिए आगे आने और पूरे राष्‍ट्र के लिए उदाहरण प्रस्‍तुत करने का आह्वान किया। उन्‍होंने राज्‍य की जनता को भरोसा दिलाया कि आगे बढ़ने के प्रत्‍येक कदम के साथ प्रशासन में स्‍वतंत्रता, समानता और न्‍याय का मार्ग प्रशस्‍त होगा और राज्‍य को संपन्‍नता तथा सौहार्द्र की दिशा में ले जाएगा।

हैदराबाद उच्‍च न्‍यायालय में कार्यवाहक मुख्‍य न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति सुजय पॉल ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि तेलंगाना में पिछले वर्ष 72 हजार से अधिक मामलों को निपटाने के बाद लंबित मामलों की संख्‍या में काफी कमी आयी है।