मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 26, 2025 10:33 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून समय से पहले आने की संभावना

तेलंगाना में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून समय से पहले आने की संभावना है, क्‍योंकि केरल में समय से आठ दिन पहले मॉनसून आ चुका है। हैदराबाद स्थित मौसम विभाग ने तेलंगाना के कई जिलों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि पश्चिम-मध्य और पूर्व-मध्य अरब सागर, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, पूरे गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, पश्चिम-मध्य और बंगाल की खाड़ी के उत्तरी क्षेत्र के कुछ हिस्सों तथा मिजोरम के कुछ भागों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों में मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और अन्य राज्यों के कुछ हिस्सों में मॉनसून के अनुकूल परिस्थितियां हैं।

    हैदराबाद मौसम विभाग की प्रमुख डॉ. के. नागरत्ना ने बताया कि केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आने से तेलंगाना में मौसम तेजी से बदल रहा है।

    मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि तेलंगाना में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 5 से 7 डिग्री सेल्सियस नीचे रहने की संभावना है।