मार्च 19, 2024 7:53 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना में ज़ब्त किए गए 243 करोड़ रुपए, चुनावी-गतिविधियों में होने थे उपयोग

तेलंगाना में पिछले वर्ष नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद केंद्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों और राज्य पुलिस 243 करोड़ रुपये की राशि जब्त की है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने कल शाम हैदराबाद में मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसमें से एक सौ 18 करोड़ रुपये की नकदी और सोना राजस्व खुफिया निदेशालय ने जब्त किया है।

उन्‍होंने कहा कि आयोग राज्य में शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सशस्त्र बलों की 40 से अधिक कंपनियां राज्य में आ चुकी हैं और उन्हें राज्य पुलिस बलों के साथ बंदोबस्त ड्यूटी पर विभिन्‍न जिलों में भेजा गया है।

मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग ने ग्रामीण और शहरी इलाकों में इस बार प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने के लिए अनेक उपाय किए हैं और अधिकारियों ने भद्राद्री-कोठागुडेम जिले के एक गांव के केवल आठ मतदाताओं के लिए एक मतदान केंद्र स्थापित किया है।

उन्‍होंने कहा कि मतदान कर्मचारी गांव का दौरा कर यह सुनिश्चित करेंगे कि ये मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें।