दिसम्बर 14, 2025 8:12 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना में ग्राम पंचायतों के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी

तेलंगाना में ग्राम पंचायतों के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। राज्य के 31 जिलों में 3 हजार 911 सरपंच पद और 29 हजार 913 वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। मतदान दोपहर 1 बजे तक चलेगा।
 
इस चुनाव में 57 लाख से अधिक मतदाता 12 हजार 782 सरपंच उम्मीदवारों और 71 ह‍जार से अधिक वार्ड सदस्यों के भाग्य का फैसला करेंगे।
 
दूसरे चरण में 415 पंचायतें और 8 हजार 308 वार्ड सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए हैं। तीसरे चरण का मतदान 17 दिसम्‍बर को होगा।