मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 23, 2024 8:32 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना में कल नामांकन भरे जाने के चौथे दिन कुल एक सौ 44 उम्‍मीदवारों ने एक सौ 69 नामांकन भरे

तेलंगाना में कल नामांकन भरे जाने के चौथे दिन कुल एक सौ 44 उम्‍मीदवारों ने एक सौ 69 नामांकन भरे। इसके साथ राज्‍य में कुल दो सौ नौ उम्‍मीदवारों ने तीन सौ 25 नामांकन भरे। लोकसभा चुनावों के लिए कल राज्‍य में नामांकन भरने वालो में भारतीय जनता पार्टी के कोंडा विश्‍वेश्‍वर रेड्डी, बी.बी. पाटिल, सीताराम नाइक और कांग्रेस के अथराम सुगुना शामिल थे।

विश्‍वेश्‍वर रेड्डी के चेवेल्ला निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता पीयूष गोयल भी थे।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता किरेन रिजिजू महबूबाबाद और नलगोंडा में रोड शो में शामिल हुए।

मुख्‍यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष ए. रेवंत रेड्डी ने अदिलाबाद से पार्टी के उम्‍मीदवार अथराम सुगुना के समर्थन में एक रैली को संबोधित किया। तेलंगाना में लोकसभा चुनाव अगले महीने की 13 तारीख को होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला