तेलंगाना में आज एक ट्रक और दो ऑटो-रिक्शा की टक्कर में पाँच लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। प्रारंभिक खबरों के अनुसार वारंगल जिले में मामुनुरु राजमार्ग के पास से सरिया से लदा एक ट्रक दो ऑटो-रिक्शा से टकरा गया। शुरुआती जांच में कहा गया है कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब ट्रक पर सरिया बांधने वाली रस्सी टूट गई, जिससे ट्रक में लदा सरिया पास से गुजर रहे दो ऑटो रिक्शा पर गिर गया । पुलिस ने बताया है कि दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान जारी है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जिला अधिकारियों को घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।c
Site Admin | जनवरी 26, 2025 5:15 अपराह्न
तेलंगाना में एक ट्रक और दो ऑटो-रिक्शा की टक्कर में पाँच लोगों की मौत, 6 घायल
