मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 7, 2024 8:53 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना में इको फ्रेंडली तरीके से मनाया जा रहा है विनायक चतुर्थी का पर्व

तेलंगाना में विनायक चतुर्थी का पर्व पर्यावरण की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए मनाया जा रहा है। हैदराबाद में विशेष सामुदायिक पूजा के लिए हजारों की संख्‍या में पंडाल सजाए गए हैं। राज्‍य सरकार ने पंडालों में निशुल्क बिजली सेवा की घोषणा की है। सरकारी और निजी संस्‍थाओं ने इस बार प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियों की जगह मिट्टी से बनी बप्‍पा की मूर्तियां वितरित की है।  राज्‍यपाल जिष्‍णु देव वर्मा ने विनायक चतुर्थी के अवसर पर तेलंगाना के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने राज्य के साथ साथ देश के लिए शांति, प्रगति और समृद्धि की कामना की है। मुख्‍यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने भी लोगों को बधाई दी है। उन्‍होंने हैदराबाद में यातायात को सुगम बनाने के लिए अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है।