तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कहा है कि राज्य सरकार अधिग्रहित भूमि के मुआवजे को मौजूदा दरों से तीन गुना अधिक बढ़ाने के लिए भूमि अधिग्रहण अधिनियम में संशोधन करेगी। उन्होंने कल वेमुलावाड़ा में प्रजा विजयोत्सवलु यानी सफलता के जश्न के हिस्से के रूप में आयोजित एक सार्वजनिक बैठक में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि विकास के लिए भूमि अधिग्रहण जरूरी है और सरकार जमीन के मालिकों के हित में कार्यरत है।
Site Admin | नवम्बर 21, 2024 8:47 पूर्वाह्न
तेलंगाना: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कहा- अधिग्रहित भूमि के मुआवजे को मौजूदा दरों से तीन गुना अधिक बढ़ाने के लिए संशोधन करेगी राज्य सरकार