तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने राष्ट्रीय कृर्षि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के अध्यक्ष शाजी केवी से कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। इसके तहत, ग्रमीण अवसंरचना विकास निधि से ऋण लेना और सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं के लिए आवश्यक फंड जुटाना शामिल है। नाबार्ड के अध्यक्ष ने कल हैदराबाद में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनसे आग्रह किया कि मौजूदा सहकारी संस्थाओं के लिए समर्थन बढ़ाए जाए और अतिरिक्त सहकारी संस्थाएं स्थापित की जाए।
आधिकारिक प्रैस विज्ञप्ति में कहा गया है कि महिला स्वयं-सहायता समूहों को मज़बूत करने पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने इन समूहों के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू करने का आग्रह किया। नाबार्ड के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को राज्य सरकार के साथ हर-सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।