तेलंगाना में आज हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है। वर्ष 1948 में ऑपरेशन पोलो के बाद तत्कालीन हैदराबाद राज्य के भारतीय संघ में विलय के उपलक्ष्य में इस दिवस का आयोजन किया जाता है। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने इस अवसर पर सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में प्रमुख आयोजन किया है। केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार, राज्य सभा सासंद के. लक्ष्मण भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम इस आयोजन के मुख्य आकर्षण होंगे। राज्य सरकार इस अवसर को प्रजा पालन दिनोत्सवम के रूप में मना रही है। मुख्य मंत्री रेवंत रेड्डी हैदराबाद के पब्लिक गार्डन्स में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
Site Admin | सितम्बर 17, 2024 8:02 पूर्वाह्न
तेलंगाना मना रहा है हैदराबाद मुक्ति दिवस, इस अवसर पर राज्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन
