तेलंगाना में मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महिला स्वयं-सहायता समूह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। राज्य में स्वयं-सहायता समूहों की सदस्यों की संख्या लगभग 65 लाख है, जो महिला मतदाताओं का करीब चालीस प्रतिशत है तथा चुनाव परिणाम निश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। हैदराबाद में चुनाव अधिकारी स्वयं-सहायता समूहों की सदस्यों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं। महिला स्वयं-सहायता समूहों की सदस्य हैदराबाद के पार्कों में सुबह की सैर करने वाले लोगों तक पहुंचकर उन्हें मतदान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही घर-घर जाकर मतदाताओं को सूचना देने के काम में जुटी हैं। हैदराबाद और सिकंदराबाद में लोकसभा क्षेत्रों में पहले हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान देखा गया है कि मतदाता भागीदारी 50 प्रतिशत से भी कम रही है।