मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 9, 2024 9:05 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना: भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष और केन्‍द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोगों से भारतीय जनता पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण करने की अपील की

तेलंगाना के भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष और केन्‍द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने देश की संस्‍कृति और अखंडता को बनाए रखने के लिए लोगों से भारतीय जनता पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण करने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस महीने की दो तारीख को भाजपा के राष्‍ट्र व्यापी सदस्‍यता अभियान की शुरूआत की थी। 
 
 
हैदराबाद में औपचारिक रूप से कल से शुरू हुए सदस्‍यता अभियान में श्री रेड्डी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे भाजपा में कम से कम सौ लोगों को भाजपा में शामिल करें। श्री रेड्डी ने भी जारी किये गये फोन नंबर पर मिस्‍डकॉल देकर सदस्‍यता ग्रहण की। 
 
 
 
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से समाज के सभी वर्गों से जुड़े लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाने का आग्रह किया। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने का हवाला देते हुए भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य और अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण ने विपक्ष के दावे को झूठा साबित किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार, लोकसभा में अल्प बहुमत प्राप्त होते हुए बड़े निर्णय नहीं ले सकती।
 
 
 
भाजपा उपाध्यक्ष और महबूबनगर से सांसद, डी.के. अरुणा ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने कभी सत्ता की लालसा नहीं की। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के विकास के लिए राज्‍य में भाजपा की सरकार बनना आवश्‍यक है।