मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 17, 2024 9:25 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना: भाजपा नेताओं ने मुसी नदी क्षेत्र के 20 स्थानों पर ‘मुसी निद्रा’ कार्यक्रम का किया आयोजन

तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कल रात मुसी नदी क्षेत्र के 20 स्थानों पर ‘मुसी निद्रा’ कार्यक्रम का आयोजन किया है। केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यक्रम के तहत पार्टी के नेता नदी के जलग्रहण क्षेत्र में रहने वाले गरीबों के घरों में सोए। इस तरह से भाजपा ने राज्य सरकार द्वारा साबरमती परियोजना की तर्ज पर प्रस्तावित मुसी कायाकल्प परियोजना के लिए लोगों के विस्थापन का विरोध किया।

 

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने अपने सिकंदराद लोकसभा क्षेत्र के तुलसीराम नगर में रातभर एक घर में रहे और वहीं सोए। राज्यसभा सदस्य डॉ. के. लक्ष्मण ने कल रात ओल्ड मलकपेट में बिताई, लोकसभा सदस्य कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी हैदरशकोटे में सोए और एक अन्य लोकसभा सदस्य एटाला राजेंद्र द्वारका पुरम कॉलोनी के एक घर में सोए।

 

मुसी निद्रा कार्यक्रम के तहत एक सभा को संबोधित करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार बयान जारी कर रही है कि वह मुसी जलग्रहण क्षेत्र के दोनों किनारों पर रहने वाले गरीबों के घरों को ध्वस्त कर देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले चार महीनों में पीड़ितों में यह विश्वास पैदा किया कि पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी। कार्यक्रम आज सुबह 9 बजे समाप्त होगा।