मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 21, 2025 8:58 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना: भद्राचलम में गोदावरी नदी का जलस्तर 48 फीट पार

तेलंगाना में भद्राद्री कोठागुडेम जिले के भद्राचलम में गोदावरी नदी का जलस्तर 48 फीट को पार कर गया है जिसके बाद देर रात दूसरी बार बाढ़ की चेतावनी जारी की गई। आज सुबह नदी का जलस्तर 50 फीट से अधिक हो गया। जिले के अधिकारियों ने बताया है कि नदी में 11 लाख क्यूसेक पानी का प्रवाह हो रहा है। राजस्व मंत्री श्रीनिवास रेड्डी ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों के लिए निर्देश जारी किये हैं। जिला कलेक्टर जितेश वी पाटिल ने नदी के आसपास रहने वाले को सतर्क रहने और निचले इलाकों में रहने वालों को राहत केंद्रों में जाने को कहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए है। इस बीच मौसम विभाग ने आज जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्री कोठागुडेम और महबूबाबाद जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तेज़ बारिश होने की संभावना व्‍यक्‍त की है।