तेलंगाना में, ब्रिटिश काल के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का बड़े पैमाने पर आधुनिकीकरण किया जा रहा है। निज़ामों ने 1874 में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन को हैदराबाद रियासत के लोगों को समर्पित किया था। बाद में केंद्र सरकार ने 1950 में इसके ढांचे का नवीनीकरण किया। अब इसका फिर से नवीनीकरण किया जा रहा है। यह कार्य लगभग 15 महीने पहले शुरू हुआ था।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस परियोजना की लागत 700 करोड़ रुपये है जिसमें छह मंजिला मल्टी लेवल कार पार्किंग और आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन ने कार्य के दौरान यात्रियों को कम से कम असुविधा होने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नए स्टेशन भवन में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी।