केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज कहा कि भाजपा उम्मीदवार, नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और भारत को विश्व में तीसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का अर्थ इस देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को पूरी तरह से सफाया करना होगा।
निजामाबाद की एक जनसभा में श्री शाह ने कहा कि निजामाबाद में हल्दी बोर्ड मुख्यालय और बीडी श्रमिकों के लिए एक अस्पताल स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने सहकारी आधार पर गन्ना किसानों के लिए एक चीनी कारखाना खोलने के प्रति भी आश्वस्त किया।
इससे पहले कागजनगर में श्री शाह ने भाजपा की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछडा वर्ग के आरक्षणों में वृद्धि और उनकी रक्षा करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने आदिलाबाद में मतदाताओं से कांग्रेस की तुष्टीकरण राजनीति और मोदी की गारंटी के बीच चुनाव करने को कहा।
इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए द्वारा भारतीय संविधान को बदलने के प्रयास किये जा रहे हैं। निर्मल में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता जनजातीय और दलितों को उनका अधिकार देने से इंकार कर रहे हैं। श्री गांधी ने कहा कि भाजपा बडी कम्पनियों की मदद कर रही है। उन्होंने हर निर्धन महिला को एक लाख रुपये देने और प्रत्येक युवा को रोजगार देने का आश्वासन दिया।