तेलंगाना पुलिस महानिदेशक डॉ. जितेन्द्र ने कहा कि तेलंगाना में माओवादी अपना आधार खो चुके हैं और अब राज्य में उनका नामोनिशान नहीं है। हैदराबाद में कल शाम एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए, डॉ. जीतेन्द्र ने कहा कि माओवादी तेलंगाना में अपनी गतिविधियों को संचालित करना चाहते थे, लेकिन आम जनता का सहयोग न मिलने के कारण, वे असफल रहे। उन्होंने कहा कि ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें माओवादियों ने अपने ही लोगों की हत्या कर दी, जो उनसे अलग होना चाहते थे और बाद में उन्हें पुलिस का मुखबिर बताया गया।
Site Admin | सितम्बर 25, 2024 8:45 पूर्वाह्न
तेलंगाना पुलिस महानिदेशक ने कहा- राज्य में माओवादियों का कोई नामोनिशान नहीं
