मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 26, 2025 9:38 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना: पुलिस महानिदेशक डॉ.जितेन्‍द्र ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवा रोकने के केंद्र के आदेश के तहत परामर्श जारी किया

तेलंगाना पुलिस महानिदेशक डॉ.जितेन्‍द्र ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा़ सेवा तत्‍काल रोके जाने के केंद्र सरकार के आदेश के तहत परामर्श जारी किया है। वक्‍तव्‍य के अनुसार भारत द्वारा पाकिस्‍तानी नागरिकों को जारी सभी मौजूदा वैध वीजा़ कल से रद्द माना जाएगा। चिकित्‍सा वीजा़ इस महीने की 29 तारीख तक वैध रहेगा। इस फैसले में दीर्घावधि वीजा़ तथा राजनयिक और आधिकारिक वीजा़ शामिल नहीं है।

   

 

तेलंगाना में लगभग 230 पाकिस्‍तानी नागरिकों के पास भारतीय वीजा़ है। राज्य में रह रहे पाकिस्‍तानी नागरिकों को किसी कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा गया है। इस महीने की 30 तारीख तक भारत से लौटने वाले पाकिस्‍तानी नागरिकों के लिए अटारी सीमा खुली रहेगी।