दिसम्बर 29, 2025 8:01 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना: पुलिस ने भानूर में हुए औद्योगिक विस्‍फोट के सिलसिले में अमित राज सिन्हा को किया गिरफ्तार

तेलंगाना में, पुलिस ने भानूर में हुए औद्योगिक विस्‍फोट के सिलसिले में सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंधन निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी अमित राज सिन्हा को गिरफ्तार किया है। 30 जून को हुए इस विस्फोट में 50 लोग मारे गये थे और कई लोग घायल हुए थे। यह औदेयोगिक इकाई गोली और कैप्सूल में इस्तेमाल होने वाला माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज पाउडर बनाती है। मृत कर्मचारियों के परिजनों की शिकायत के बाद कंपनी प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

 

मामला दर्ज करने के बावजूद कई महीनों तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी। पिछले महीने तेलंगाना उच्च न्यायालय द्वारा, घटना की जिम्मेदारी तय करने में देरी को लेकर दायर जनहित याचिका पर संज्ञान लेने के बाद हुई है। मुख्‍य न्‍यायाधीश अपारेष कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली पीठ ने जांच अधिकारी को एफआईआर, केस डायरी और जांच रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया।