तेलंगाना ने अपनी समर्पित पर्यटन पुलिस इकाइयां शुरू की हैं। ये पर्यटकों की सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पर्यटन और आतिथ्य प्रबंधन संस्थान -एनआईटीएचएम में पहले बैच के लिए एक सप्ताह का प्रशिक्षण शुरू हुआ। पर्यटन विभाग के इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्षमता निर्माण और पर्यटकों की सुविधा को सुदृढ़ बनाना तथा राज्य में समग्र पर्यटन पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार करना है। 80 पर्यटन पुलिसकर्मियों को सोमसिला, अनंतगिरि, रामप्पा, यादगिरिगुट्टा, पोचमपल्ली, बुद्धवनम, भद्राचलम और हैदराबाद सहित पर्यटन आकर्षण के प्रमुख स्थानों पर नौ पुलिस आयुक्तों के तहत तैनात किया जाएगा।
Site Admin | अक्टूबर 8, 2025 7:07 पूर्वाह्न
तेलंगाना ने अपनी समर्पित पर्यटन पुलिस इकाइयां शुरू की