तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चन्द्रशेखर राव ने महबूबाबाद में जनसभा को शाम आठ बजे के पूर्व समाप्त कर लिया। निर्वाचन आयोग ने पिछले महीने उनके एक विवादित बयान पर 48 घंटों के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी थी। यह प्रतिबंध तब लगाया गया जब वे बस यात्रा के आठवें दिन चुनाव प्रचार कर रहे थे। केसीआर के नाम से प्रसिद्ध श्री राव को कांग्रेस पर एक विवादित टिप्पणी करने पर निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता के तहत चुनाव प्रचार से 48 घंटों के लिए प्रतिबंधित कर दिया।
निर्वाचन आयोग ने उनके बयान की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें अगले दो दिनों तक किसी भी जनसभा, सार्वजनिक बैठक, बयानबाजी, साक्षात्कार में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पिछले महीने सिरसिल्ला में श्री राव के विवादित बयान को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत दर्ज की थी।