तेलंगाना के हैदराबाद में वनस्थलीपुरम, हयातनगर सहित कई इलाकों में कल शाम तेज बारिश हुई। कल दो घंटे की बारिश में सौ मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। नामपल्ली सहित पुराने शहर के कई क्षेत्रों में आज सुबह सबसे अधिक 124.8 मिलीमीटर बारिश हुई। खैराताबाद में 120 मिलीमीटर और चार मिनार में 112.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई।
इस महीने हैदराबाद में तीसरी बार सौ मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई है। कई क्षेत्रों में जल भराव के कारण रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं।
इस बीच मौसम विभाग ने तेलंगाना के कई भागों में अगले कुछ दिन तक तेज वर्षा की चेतावनी जारी की है।