मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 12, 2025 1:07 अपराह्न

printer

तेलंगाना: ट्री-मैन के नाम से प्रसिद्ध डॉ. रमैया का आज खम्‍मम जिले के रेड्डी पल्‍ली में निधन

तेलंगाना में ट्री-मैन के नाम से प्रसिद्ध डॉ. रमैया का आज खम्‍मम जिले के रेड्डी पल्‍ली में निधन हो गया। श्री रमैया कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

   

श्री रमैया को पर्यावरण संरक्षण में असाधारण योगयान के लिए पद्मश्री से सम्‍मानित किया गया था। उन्‍होंने अपने जीवनकाल में एक करोड़ से अधिक पौधे लगाए थे। तेलंगाना सरकार ने हाल ही में छठीं कक्षा में उनकी जीवन गाथा को शालिम किया है।

   

श्री रमैया के निधन पर तेलंगाना में मुख्‍यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी, कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी, गृह राज्‍य मंत्री बी. संजय कुमार और उप-मुख्‍यमंत्री भट्टी विक्रमार्क सहित कई गणमान्‍य लोगों ने शोक व्‍यक्‍त किया है।