अगस्त 18, 2025 1:56 अपराह्न

printer

तेलंगाना: जन्माष्टमी पर आयोजित शोभा यात्रा में बिजली का झटका लगने से पांच लोगों की मृत्‍यु

तेलंगाना में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित श्रीकृष्ण शोभा यात्रा के समापन पर कल शाम मेडचल मलकाजगिरी जिले के रामनाथपुर में बिजली का झटका लगने से पांच लोगों की मृत्‍यु हो गई। चार अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

इस शोभा यात्रा में रथ को धकेलने के दौरान रथ के ऊपर लगे बिजली के तार टूटने से यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने बताया कि सभी मृतकों की उम्र 20 से 45 वर्ष के बीच है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।