मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 1, 2025 7:18 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना: चक्रवात मोन्था में मारे गये प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी सरकार

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने चक्रवात मोन्था के कारण हुई भारी बारिश और बाढ़ में मारे गये प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने उन परिवारों को भी 15 हज़ार रुपये देने की घोषणा की जिनके घर पानी में डूब गये थे। मुख्‍यमंत्री ने चक्रवात से सबसे अधिक प्रभावित लोगों के लिए इंदिराम्मा आवास की भी मंजूरी दी और  पशुधन तथा फसलों के नुकसान होने पर विशेष सहायता की घोषणा की।
 
 
मुख्यमंत्री ने कल पूर्ववर्ती वारंगल और हुस्नाबाद विधानसभा क्षेत्रों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। श्री रेड्डी ने अधिकारियों को नुकसान का आकलन रिपोर्ट तैयार करने में तेजी लाने के लिए अगले 10 से 15 दिनों के लिए सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने का निर्देश दिया और किसी भी लापरवाही के खिलाफ चेतावनी दी। जिला कलेक्टरों को भी जमीनी स्तर पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला