मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 11, 2024 10:15 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना: गोदावरी नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए भद्राद्री कोठागुडेम जिले में बाढ़ की चेतावनी जारी

तेलंगाना में गोदावरी नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अधिकारियों ने भद्राद्री कोठागुडेम जिले में बाढ़ की चेतावनी जारी की है। यह जलस्तर 48 फीट को पार कर चुका है। जिला अधिकारियों ने बताया कि नदी में जल का प्रवाह 11.82 क्‍यूब प्रति सेकेंड दर्ज किया गया। जिलाधिकारी जितेश वी पाटिल ने बताया कि गोदावरी का जल स्तर अधिक बढ़ सकता है क्योंकि बारिश के कारण उसकी सहायक नदियों तालिपेरु, सबरी और इंद्रावती से भी भारी प्रवाह हो रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गोदावरी नदी के बांधों का निरीक्षण किया। गोदावरी की रौद्रता को देखते हुए उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की और किसी को भी नदी के निकट जाने से मना किया। स्‍थानीय निवासियों को राहत केंद्रों में भेजा जा रहा है।