मई 10, 2024 9:16 अपराह्न

printer

तेलंगाना: गृहमंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने की राज्य में चुनावी जनसभा, प्रत्याशियों के समर्थन में मांगे वोट

गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा है कि वर्तमान चुनाव मोदी की विकास गारंटी और राहुल गांधी के अपने परिवार हित की गारंटी के बीच है। उन्‍होंने तेलंगाना के भोंगीर में चुनाव रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी को मौका देने की अपील की। श्री शाह ने आरोप लगाया कि राज्य में एक दशक तक शासन करने वाली भारत राष्‍ट्र समिति ने अपने व्यक्तिगत हितों पर ध्यान दिया, जबकि पांच वर्ष तक सत्ता में रही कांग्रेस सरकार ने राज्य को एटीएम बना दिया। उन्‍होंने आरोप लगाया कि एमआईएम, बीआरएस और कांग्रेस ने राज्य में तुष्टिकरण की राजनीति की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज शाम नरसापुर और सरूरनगर में चुनावी रैलियां करेंगे। भारत राष्ट्र समिति प्रमुख के. चन्‍द्रशेखर राव करीम नगर में रोड शो करेंगे।