नवम्बर 13, 2024 1:12 अपराह्न

printer

तेलंगाना: कोडंगल से पूर्व विधायक पी. नरेन्‍द्र रेड्डी को किया गया गिरफ्तार

तेलंगाना में कोडंगल से पूर्व विधायक पी नरेन्‍द्र रेड्डी को आज पुलिस ने हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया। उन्‍हें एक दवा फैक्‍ट्री के लिए भूमि अधिग्रहण के विरोध में ग्रामीणों को अधिकारियों के खिलाफ उकसाने के संदेह में हिरासत में लिया गया है। श्री रेड्डी को गिरफ्तारी के बाद विकाराबाद ले जाया गया है।

 

 

ग्रामीणों के पथराव में चार अधिकारी घायल हुए हैं। पथराव करने वाले कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस बीच भारत राष्‍ट्र समिति और भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि राज्‍य सरकार किसानों के मुद्दे पर राजनीति कर रही है और अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए विपक्षी दलों को इसका दोषी ठहरा रही है।