तेलंगाना के 33 जिलों में से 15 जिलों में एक सप्ताह तक लू जैसी स्थिति बनी रहेगी और तापमान 41 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। राज्य के अधिकांश भागों में कल तापमान 45 डिग्री सेल्यिस से अधिक रिकॉर्ड किया गया। हैदराबाद के मौसम केन्द्र ने अगले दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इससे लू की चेतावनी का पता चलता है
पहली मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिससे संकेत मिलता है कि अधिक लू की स्थिति बनी रहेगी। हैदराबाद के मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के आदिलाबाद, कोमा रामभीम, आसिफाबाद और गदवाल के जोगुलम्बा सहित 15 जिलों में लू की स्थिति बनी रहेगी। इस बीच, राज्यभर में अगले दो दिनों में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है। नलगोंडा जिले के मदुगुलापल्ली में कल अधिकतम तापमान 45 दशमलव चार डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि भद्राद्री कोठागुडेम के अश्वपुरम और मुलुगु जिले के मंगापेट में 45 दशमलव तीन डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।