हैदराबाद के मौसम विज्ञान केन्द्र ने तेलंगाना के 11 जिलों में अगले तीन दिनों तक तेज वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रशासन इस स्थिति से निपटने की तैयारी कर रहा है। राज्य में हैदराबाद सहित कई जिलों में आंधी तूफान और बिजली चमकने के साथ इस महीने की 25 तारीख तक तेज वर्षा हो सकती है। इस बीच हैदराबाद शहर में और आस-पास के कई इलाकों में कल शाम 58 मिलीमीटर तक मध्यम वर्षा दर्ज की गई।
इस बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून के असर से राज्य में अभी तक औसत 9 सौ 19 मिलीमीटर तक अच्छी वर्षा हुई है। 703.6 मिलीमीटर की सामान्य वर्षा से यह 31 प्रतिशत अधिक है। हैदराबाद में भी मानसून में औसत से अधिक सात सौ 80 दशमलव चार मिलीमीटर वर्षा हुई है जो सामान्य 5 सौ 75 दशमलव पांच मिलीमीटर वर्षा से 36 प्रतिशत अधिक है।