तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में कोंडा पोचम्मा सागर में डूबने से पांच युवकों की मौत हो गई। जबकि दो को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। हैदराबाद के रहने वाले ये सभी युवक कोंडा पोचम्मा मंदिर घूमने पहुंचे थे। पुलिस ने बताया कि युवक तैरने के दौरान डूबे, जबकि जलाशय ऐसी गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित है। पुलिस ने यह भी बताया कि ये युवा दूसरे रास्ते से जलाशय तक पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए, अधिकारियों को तलाशी अभियान तेज करने का निर्देश दिया है। लापता युवकों की तलाश में पेशेवर गोताखोरों की तैनाती का भी निर्देश दिया गया है।
Site Admin | जनवरी 11, 2025 10:06 अपराह्न
तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में कोंडा पोचम्मा सागर में डूबने से पांच युवकों की मौत
