जून 16, 2025 8:40 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना के शिक्षा विभाग ने राज्‍य के सरकारी स्कूलों में शिक्षण बुनियादी ढांचे और परिणामों को बेहतर बनाने के लिए कुछ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

तेलंगाना के शिक्षा विभाग ने कल राज्‍य के सरकारी स्कूलों में शिक्षण बुनियादी ढांचे और सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए कुछ गैर सरकारी संगठनों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की मौजूदगी में समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इनके अनुसार गैर सरकारी संगठन सरकारी स्कूलों में छात्रों को अत्याधुनिक तकनीक आधारित शिक्षण सेवाएं निःशुल्क प्रदान करेंगे।

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाले एनजीओ में नंदन नीलेकणी का एकस्टेप फाउंडेशन, सुनीता कृष्णन की प्रज्वला फाउंडेशन, अलख पांडे का फिजिक्स वाला, खान अकादमी, शोएब डार की पाई जाम फाउंडेशन और सफीना हुसैन की एजुकेट गर्ल्स शामिल हैं। ये एनजीओ डिजिटल शिक्षा, आधारभूत शिक्षा और बालिका शिक्षा में व्यापक विशेषज्ञता उपलब्ध कराते हैं।

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह कदम डिजिटल शिक्षा का अंतराल पाटने और तेलंगाना में सार्वजनिक संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की सरकार की व्यापक रणनीति का हिस्सा है।

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला