तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने आज मनाए जा रहे दीपावली के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि रोशनी का यह त्यौहार बुराई पर धार्मिकता की जीत का प्रतीक है और ऐसे अवसर निश्चित रूप से सभी को आधुनिक समय की बुराइयों पर विजय पाने और एक ऐसे समाज का निर्माण करने के लिए प्रेरित करेंगे जिसमें शांति, सौहार्द और सांप्रदायिक सद्भाव कायम हो।
राज्यपाल ने लोगों से स्थानीय उत्पाद खरीदने की अपील की ताकि आत्मनिर्भर भारत की सच्ची भावना के तहत स्वदेशी निर्माताओं के जीवन को रोशन किया जा सके।
मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने राज्य के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अतीत के विनाशकारी शासन का अंधेरा दूर हो गया है और वर्तमान लोक शासन के तहत राज्य चमकेगा। उन्होंने कामना की कि हर घर सुख, सम़ृद्वि और खुशियों से भर जाए। उन्होंने सभी से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना और दुर्घटनाओं से सावधानी बरतते हुए त्यौहार मनाने की अपील की।
केंद्रीय कोयला खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कामना की कि यह त्यौहार हर परिवार में शांति और समृद्धि लाए। वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि यह त्यौहार सभी के जीवन में नई रोशनी लेकर आये। पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने कहा कि दीपावली ज्ञान के दीपक जलाकर अज्ञानता को दूर करती है।